ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
शुक्रवार को साधू,सन्यासियों की टोली ने नर्मदापुरम पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा, आवेदन में बताया गया है कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा हिंदूवादी गौरक्षक महामंडल से महामंडलेश्वर शोभापुर आश्रम निवासी साध्वी श्यामां दीदी मां को बम से उडाने की धमकी भरा कॉल किया गया है।किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन नंबर 7999320552 से साध्वी मां को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है,जिसकी शिकायत साधु संतों द्वारा तत्काल पुलिस को भी की गई है।
इनका कहना है।
इसस कृत की जैसे ही हिंदू महाशक्ति संघ को सूचना मिली तो संघ के पदाधिकारी तुरंत नर्मदापुरम के लिए रवाना हुए और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि साध्वी दीदी मां को फोन पर किसी ने जान से मारने की धमकी दी है जो अति निंदनीय है,हम पुलिस प्रशासन से यह निवेदन करते हैं कि इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए अज्ञात को पकड़ने और दंड देने की कृपा करें।हिंदू महाशक्ति संघ इस कृत को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेगा और यह सनातन धर्म के ऊपर किया गया आघात है जो स्वीकार्य योग्य नहीं है।
इनका कहना है।
साध्वी मां को जान से मारने की धमकी देना यह बताता है कि साध्वी मां के द्वारा किए जा रहे सनातनी कार्य को बाधित करने के उद्देश्य से यह कार्य किया गया है।हम सनातन धर्म के साथ होने वाले अन्याय को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे,हिंदू महाशक्ति संघ साधु संतों की रक्षा के लिए तत्पर है,अगर इस गंभीर विषय को संज्ञान में नहीं लिया गया तो यह विकराल स्थिति निर्मित कर सकता है,परंतु हमें प्रशासन पर पूर्ण विश्वास है कि वह संतों की रक्षा के लिए उचित निर्णय लेते हुए तत्काल कार्रवाई करेंगे,अन्यथा हिंदू महाशक्ति संघ को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
पूनम सोनकर
हिंदू महाशक्ति संघ महिला मोर्चा मध्य प्रदेश प्रभारी,
कौन रहे मौजूद।
ज्ञापन देने में सचिव जितेंद्र पटेल,शुभम भगोरिया,नगर उपाध्यक्ष शालिनी भगोरिया, कोषाध्यक्ष जयमाला मराठा, अनीता,राजकुमारी शर्मा, शिवानी बागमारे,प्रमिला मेहरा,रामकली,उपस्थित रहे।