नैनपुर (मंडला) : ग्राम सगोनिया में केबिनेट मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने किया विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन
नैनपुर जनपद के ग्राम सगोनिया में केबिनेट मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने किया विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन..मंडला विधायक एवम मध्यप्रदेश सरकार की पी.एच्.ई. मंत्री श्री मति सम्पतिया उइके के ग्राम सागोरिया पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया..श्रीमती सम्पतिया उइके द्वारा ग्राम सगोनिया में मुख्यमंत्री सड़क एवम अवसंरचना योजना के अंतरगत विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया..निर्माण कार्यो में ग्राम संगठन भवन ग्राम सगोनिया,अलीपुर, इंद्री, डिठौरी, तिलई, पाठासिहोरा, भेड़िया, मक्के, समनापुर, सर्री, बिछुआ, सुर्खी, में निर्माण किया जायगा..कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम पश्यात आप नैनपुर पहुची। जहाँ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान पर चर्चा की..कार्यक्रम में नैनपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती ओमवती उइके, ग्राम सगोनिया सरपंच इंद्रा वरकड़े, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे..