पश्चिम मध्य रेल, मुख्यालय चिकित्सा विभाग के सौजन्य से दिनांक 11 जून 2023 को केंद्रीय चिकित्सालय जबलपुर में प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. एच. के. श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ जी. एस. जबलपुर मंडल के नेतृत्व मे एक दिवसीय ज़ोन स्तर पर फार्मासिस्ट का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीनों मंडलों भोपाल, जबलपुर एवं कोटा के रेलवे चिकित्सालयों कार्यरत 35 फार्मासिस्टों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में फार्मासिस्टों द्वारा रेल चिकित्सालयों में किये जाने वाले विभिन्न कार्यो जैसे, एचएमआईएस (HMIS) मॉड्यूल में रजिस्ट्रेशन एवं सर्टिफिकेट बनाना, दवाई वितरण एवं स्टोर प्रबंधन में उपयोग होने वाले ऑनलाईन मॉड्यूल जैसे आईएमएमएस (IMMS) और यूडीएम (UDM) पर विस्तृत रूप से शैक्षणिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।