नर्मदापुरम //प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से एक अंतरराष्ट्रीय Y20 कार्यक्रम की श्रंखला के अंतर्गत शांति पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा अति पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के सानिध्य में रामजी बाबा समाधि स्थल से शुरू हुई जो सातरस्ता होते हुए जय स्तंभ मार्ग से सेठानी घाट तक पहुंची जहां पर कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में समापन हुआ। डी. एम ने युवाओं को मोटिवेट किया की यही एक उम्र होती है जबकि हम अपने पूरे जीवन को बना सकते हैं,और अगर इस उम्र में जीवन में मूल्यों को भी समावेश कर लिया जाए एक अच्छा लक्ष्य निर्धारित कर लिया जाए तो पूरा जीवन सफल हो जाता है।मनुष्य शांति को जगह-जगह ढूंढता है परंतु खुद के अंतःकरण में स्थित रहे तो शांति की अनुभूति की जा सकती है। ब्रम्हाकुमारी सुनीता ने युवाओं को शांति यात्रा का उद्देश्य बताया एवं व्यसन फैशन और टेंशन इन से हटकर अगर हर युवा थोड़ा समय निकालकर मेडिटेशन की और आगे बढ़े तो वह अपने जीवन की नींव को मजबूत बना सकता हैl बीके तुलसा बहन जी ने युवाओं को सकारात्मक दिनचर्या रखने की प्रेरणा दी एवं शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में बीके सुनीता, बी के बबीता ,बी के निरंजना ,शिक्षक सचिन सर ,शिक्षक राकेश सर , बी के चंद्रभान सहित कई युवा भाई बहनों और बच्चों ने लाभ लिया।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments