ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
शुक्रवार को संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ विभागीय दल द्वारा शहरी आंगनवाड़ी केन्द्र ग्वालटोली का निरीक्षण किया गया।आंगनवाड़ी शिक्षिका श्रीमति सीमा गोहेल द्वारा निरीक्षण करवाया गया जिसमे बच्चो की क्लास रूम,खिलौने,खाना,खेल का मैदान तथा बच्चो की शारीरिक स्वास्थ्य की जांच की गई।आरटीओ अधिकारी द्वारा भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई जिसमे भोजन निम्न स्तर का पाए जाने पर गुणवत्ता में सुधार करने की सख्त हिदायत आंगनबाडी कार्यकर्ता दी गई।खेल मैदान में पानी का भराव होने से मच्छरों के पनपने तथा बीमारी फैलने का अंदेशा होने पर आरटीओ अधिकारी द्वारा वार्ड नंबर 31 के पार्षद नरेन्द्र पटेल के साथ चर्चा कर पानी भरे हुए गड्डो को भरने तथा आंगनवाड़ी के आसपास साफ सफाई करवाने की बात कही गई, जिस पर 2 दिवस के भीतर काम पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।खेल मैदान के बाहर गेट न होने से अराजक तत्वों द्वारा प्रवेश करने की बात पर शीघ्र ही गेट लगवाने की बात कही गईं।कुल 8 बच्चो की उपस्थिति में 1 बच्चा सामान्य से कम पोषित पाया गया,अंत में बच्चो के खिलौनों को देखा गया जिस पर आरटीओ अधिकारी द्वारा बच्चो को खेलने के लिए साइकिल,टॉय सहित विभिन्न प्रकार के खिलौने उपहार स्वरूप दिए गए जिन्हें पाकर बच्चे खुशी में खेलने में मशगूल हो गए,आरटीओ अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी शिक्षिका को समय समय पर आकर निरीक्षण करने की बात कही गई।
दुबारा किया आंगनवाड़ी का निरिक्षण।
गत सप्ताह किए गए माध्यमिक विद्यालय ग्वालटोली का भी दोबारा निरीक्षण आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के द्वारा किया गया, जिसमे प्रथम निरीक्षण में पाई गई कमियों की जांच की गई,शाला प्रिसिपल द्वारा बताया गया की प्रथम निरीक्षण में दी गई प्रेरणा दायिक कहानी की किताबे बच्चो को अत्यधिक पसंद आई जिस पर आरटीओ अधिकारी द्वारा 20 किताबे और शाला को प्रदान की गई तथा शाला में स्वच्छता के साथ,नियमित आने वाले और पढ़ाई में प्रथम आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने को कहा गया,जिससे छात्र छात्राओं को आगे और अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिल सके साथ ही शाला की साफ सफाई,किए गए पौधारोपण की स्थिति, छात्र छात्राओं की सुविधाओं, उनकी उपस्थिति आदि की जांच की गई।जिस पर आरटीओ अधिकारी द्वारा शीघ्र ही कमियों की पूर्ति तथा बच्चो को बेहतर शिक्षा के साथ सभी सुविधाओं को सही तरीके से देकर छात्र छात्राओं की जीवन शैली को उच्च स्तर की बनाने को कहा गया,जिससे बच्चे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments