जोबट : जोबट एसडीएम अर्थ जैन ,नगर परिषद सीएमओ संतोष राठौड़ ने ट्रेचिंग ग्राउंड का किया निरीक्षण
जोबट एसडीएम अर्थ जैन ,नगर परिषद सीएमओ संतोष राठौड़ ने ट्रेचिंग ग्राउंड का किया निरीक्षण..जोबट नवागत एसडीएम अर्थ जैन ने सीएमओ संतोष राठौर के साथ देहदला ट्रेंचिंग ग्राउंड का किया निरीक्षण..निरीक्षण के दौरान ट्रेंचिंग ग्राउंड में होने वाले कचरे के डंप वह डिस्पोजल की विस्तृत जानकारी ली गई..एसडीएम जैन ने स्वच्छता को लेकर एवं ट्रेचिंग ग्राउंड में की जाने वाली गतिविधियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश सुश्री निकिता भंवर को दिए..उक्त मौके पर एसडीएम व सीएमओ के साथ नगर परिषद जोबट के वरिष्ठ कर्मचारी दीपक भाटी लेखपाल उप यंत्री सुश्री निकिता भंवर स्वच्छता निरीक्षक श्री फरीद पठान एवं अरविंद बघेल उपस्थित थे..