यूवतियों का हाई बोल्टेज ड्रामा, सूत्र नसें की हालत थी यूवतियां

 

यूवतियों का हाई बोल्टेज ड्रामा
होटल और रोड पर गाली गलौज करते पुलिस थाने पहुंची युवतियां
सोहागपुर। नगर के यो यो होटल में गुरुवार की सुबह बाहर से आकर रुके युवक युवतियों ने हंगामा मचा दिया। यो यो होटल के कमरे में हुई लड़ाई और तोड़फोड़ सड़क तक आ गई प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया दो लड़कियां यो यो होटल से निकालकर मुख्य बाजार होते हुए थाने तक पैदल गई इस बीच वे जबरदस्त गाली गलौज करती नजर आई शिकायत थाने तक पहुंची तो पिपरिया तरफ जाने के लिए बस में बैठे दो लडको को जो लड़कियों के साथ होटल में रुके थे,उनके साथियों को पुलिस ने पुलिस थाने के सामने बस से उतार कर और थाने ले आई। परंतु यहां पर बिना किसी कार्यवाही के उन्हें छोड़ दिया गया। युवक और युवतियों में लड़ाई झगड़ा क्यों हुआ उसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस का कहना है लड़के लड़कियां बालीक थे उनके बीच में आपसी समझौता होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गई। इधर यो यो होटल के मालिक अमन साहू का कहना है की उनके होटल में जो तोड़फोड़ हुई थी उनकी राशि मिल गई है इसलिए उन्होंने भी कार्यवाही के लिए आवेदन नहीं दिया।
नागरिकों में रोश….
सुबह 6:00 बजे के लगभग लड़ाई झगड़ा गाली गलौज कि इस घटना को प्रत्यक्ष दर्शियों ने देखा इसके बाद नागरिकों ने नाराजगी व्यक्त की है नागरिकों और मोहल्ले वासियों का कहना है नगर में ऐसी घटना पहली बार हुई है इससे माहौल खराब होता है जब दोनों युबतिया गाली गलौज कर रही थी तब स्कूल के बच्चे बच्चियों भी सुबह निकाल कर अपने स्कूल कोचिंग जा रहे थे समाज में इसका अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता। पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर भी लोगों ने सवाल किए है। इस घटना को लेकर दिन भर पूरे शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल गरम रहा।


इनका कहना है….
दोनों युवक युवतियों बालिक हैं उनमें आपस में समझौता हो गया हमारे पास वीडियो भी है जिसमें उन्होंने कहा कि नशे की हालत में गलती हो गई वे कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे इसलिए छोड़ दिया गया।
संजू चौहान एसडीओपी सोहागपुर

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)