ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
शासन द्वारा ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘‘ की थीम पर संचालित होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 का शुभारंभ ग्राम पंचायत निमसाड़िया में राज्य सभा सांसद माया नारोलिया के द्वारा किया गया।17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक संचालित होने वाले इस अभियान में सबकी सहभागिता सुनिश्चित हो इसके लिये राज्य सभा सांसद सदस्य द्वारा सभी अधिकारीयों,कर्मचारियों सहित ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। ज्ञातव्य हो कि 17 सितंबर को प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 01 अक्टूबर 2023 के बाद निर्मित मकानों का गृह प्रवेश कार्यक्रम भी आयोजित किया जाना था, इसी तारम्य में राज्यसभा सांसद के द्वारा निमसाड़िया में हितग्राही ब्रजलाल पिता रामचंद्र,भागीरथ दायमा पिता लखन लाल दायमा,मंशाराम पिता कुंजीलाल एवं पप्पू कीर पिता गोकल कीर,के मकानों का गृह प्रवेश भी कराया गया।कार्यक्रम में हेमंत सूत्रकार सीईओ जनपद पंचायत नर्मदापुरम, एस एल सातनकर सहायक विकास विस्तार अधिकारी, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।