कांग्रेस का हल्ला बोल,राहुल गाँधी पर की गई टिप्पणी को लेकर एफ़आईआर की मांग सौपा ज्ञापन।

ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
निरंतर कुछ दिनों से देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ऊपर भाजपा एवं उनके सहयोगी नेताओं द्वारा लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है, पिछले दिनों दिल्ली भाजपा के पूर्व विधायक तजिंदर सिंह मरवा के द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए कहा की जैसे तेरी दादी को मारा वैसे ही तुझे भी मार देंगे,केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू आतंकवादी कह रहे हैं।उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह नंबर वन टेरेरिस्ट कह रहे है, महाराष्ट्र शिवसेना शिंदे के विधायक संजय गायकवाड ने कहा की राहुल गाँधी की जीव काटने वाले को 11 लाख के इनाम देने की बात कही गई,इससे ये स्पष्ट प्रतीत होता है की भाजपा के नेता राहुल गाँधी की हत्या की साजिश कर रहे हैं, ऐसे नेताओं पर एफआइआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। कांग्रेस ने ऐसे नेताओं के ख़िलाफ़ कार्यवाही के लिए ज्ञापन इटारसी थाने पहुंच कर दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल,अशोक जैन,बाबू चौधरी,नपा मे नेता प्रतिपक्ष रफ़ातजहा सिद्दीकी,पंकज राठौर,केलु उपाध्याय,संजय नगरिया,सर्बप्रीत भाटिया, गुफरान अंसारी,सेवादल यंग ब्रिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष गज्जू तिवारी,नीलेश मालोनीया, मुन्ना सिद्दीकी,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस,नगर अध्यक्ष सौम्य दुबे, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मयंक चौरे,विक्रमादित्य तिवारी,हिमांशु बाबू अग्रवाल, सजल जायसवाल,इरफ़ान गोलनदाज,शम्मी जायसवाल,दिलीप गोस्वामी, सोनू बकोरिया,राहुल दुबे, प्रणय मिश्रा,नमन पटेल, विशाल बदकुर,बबलू बामने, राहिल बड़कुर,समीर परते, राहुल राकडे,हरिओम नामदेव,विकास राजपूत, पायोज खंडेलवाल,आदित्य चौधरी,आदि पार्टी के सदस्य उपस्थित रहे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)