बड़ा तुलसी चौक पर मजदूर संघ समिति ने धूमधाम से मनाई भगवान विश्वकर्मा जयंती।

ताज ख़ान
इटारसी//
मंगलवार को बड़ा तुलसी चौक चौराहा पर मजदूर संघ समिति इटारसी के तत्वाधान में भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई, जिसमें मजदूरों के साथ जुलूस निकाला गया जो की तुलसी चौक चौराहे और जयस्तम चौक से होता हुआ मजदूर भवन पहुंचा जहां पर मजदूर रैली का समापन किया गया।तत्पश्चात भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर फूलमाला अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर आरती की गई, उसके बाद मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा, इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे.श्रीमती रफत जहां सिद्दीकी नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका इटारसी.मयूर जयसवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष इटारसी. मौजूद रहे।अतिथियों ने मजदूरों के हितों में काम करने की बात कही मजदूरों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही,बड़ा तुलसी चौक चौराहा मजदूर संघ समिति के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने कहां की मजदूरों को समिति से जोड़कर अपंजीकृत मजदूरों को पंजीकृत करवाया जाएगा, मजदूरों के लिए प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.समारोह के दौरान समस्त मजदूर भाइयों को भोजन कराया गया इस अवसर पर बड़ा तुलसी चौक चौराहा मजदूर संघ समिति के सचिव तुलसीराम कुशवाहा,कोषाध्यक्ष लीलाधर सजवानी,संरक्षक सुरेश करिय,अजय राजपूत, समिति के सदस्य विनोद लोगरे,परशराम बिल्लौरे, संजय शेल्के,अजय चंदेल, जयंत भाई एवं अनेक समिति के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)