ताज ख़ान
इटारसी//
सोमवार को पूरे देश में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़ी खुशियों के साथ मनाया गया, साथ ही इटारसी शहर में भी ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े धूमधाम के साथ निकला,शहर की अलग-अलग मस्जिदों से जुलूस निकाला गया,जो की रेस्ट हाउस रोड पर सम्मिलित होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ अंजुमन स्कूल पहुंचा।इस बार जुलूस की व्यवस्थाओं पर प्रशासन ने पैनी नजर रखी हुई थी, एसडीएम टी प्रतिक राव, तहसीलदार सुनीता साहनी,ने खुद मोर्चा संभाला हुआ था, वहीं टी.आई गौरव बुंदेला और एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने पूरे नगर में अपनी नजरे जमाई हुई थी, चाक चौबंद प्रशासनिक सुरक्षा कवच में मुस्लिम समाज ने अपने त्यौहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया, कहीं पर भी कोई अप्रिय बात सामने नहीं आई,बल्कि समाज के वरिष्टों ने बताया कि प्रशासन की बेहतर व्यवस्था देखने को मिली, जहां समय ज्यादा होने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने पूर्णतः सहयोग किया,बल्कि आस्था के सैलाब में सराबोर समाज की आस्था का सम्मान करते हुए क़दम से क़दम मिलाकर खड़े रहे। सारा राजस्व अमला पूरे समय व्यवस्थाएं देखता रहा। पुलिस विभाग शहर को व्यवस्थित करता हुआ दिखाई दिया।इस बार जुलूस में प्रतिवर्ष के हिसाब से ज्यादा जन सैलाब नजर आया जुलूस का हर चौक चौराहों पर स्वागत किया गया,हर वर्ग हर समाज ने गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। शहर में हर तरफ लंगर,मिष्ठान,एवं अनेकों खान-पान के स्टाल लगे हुए थे।मुस्लिम समाज के युवाओं ने भी प्रशासन के साथ तालमेल मिलाते हुए व्यवस्थाओं को संभाला हुआ था।इस तरह ईद मिलादुन्नबी का जश्न मनाया गया,समाज के वरिष्टों ने प्रशासन के सहयोग के लिए प्रशासन को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।