श्री समर्पण श्री द्वारा आयोजित होने वाले केसरिया गरबा महोत्सव को लेकर समिति की बैठक संपन्न,स्वयंवरम गार्डन में होगा भव्य आयोजन।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
श्री समर्पण श्री सोशल सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाले “केसरिया गरबा महोत्सव 2024″की बैठक स्थानीय स्वयंवरम गार्डन में संपन्न हुई। बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष गरबा महोत्सव 09,10,11 अक्टूबर को शाम 6 बजे से स्वयंवरम गार्डन में आयोजित किया जाएगा।

निशुल्क गरबा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
श्री समर्पण श्री के अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बैठक मे कहा की गरबा महोत्सव से पूर्व संस्था द्वारा निशुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर 27 सितंबर से 07 अक्टूबर तक स्वयंवरम गार्डन में आयोजित होगा।जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल होकर निःशुल्क गरबा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।शिविर के आखरी दिन 07 अक्टूबर को विराट कन्या पूजन का आयोजन होगा। गरबा महोत्सव के दौरान संस्था के संरक्षक राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अतुल सेठा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
मीडिया प्रभारी ने बताया।
समिति के मीडिया प्रभारी अंकित सैनी ने बताया की गरबे में गैर हिन्दूओ का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा, सिर्फ कपल्स,फैमिली और गर्ल्स ग्रुप को ही प्रवेश दिया जाएगा, सिंगल लडको का प्रवेश वर्जित रहेगा। प्रवेश के लिए पास होना अनिवार्य रहेगा।इस बार समिति द्वारा गरबा पास ऑनलाइन वेबसाइट www.bookmyshow.com पर सीमित संख्या में उपलब्ध रहेंगे। उस पास को गेट पर वॉउंसर्स आयोजित QR मशीन से स्कैन करने के पश्चात ही प्रवेश दिया जायेगा। पारंपरिक परिधान के बिना एंट्री नही मिलेगी, एंट्री के दौरान सभी को तिलक लगाकर प्रवेश दिया जाएगा।
सोशल मिडिया पार्टनर।
इस सम्पूर्ण आयोजन का सोशल मिडिया पार्टनर शहर के सबसे अधिक फॉलोवर्स वाले पेज नमस्ते नर्मदापुरम (तन्मय करैया) को बनाया गया है। बैठक मे समिति के सदस्यों को जिम्मेेदारी सौंपी गयी। बैठक में मुख्य रूप से श्री समर्पण श्री के अध्यक्ष संजीव मिश्रा,स्वदेश सैनी, अतुल जोशी,अंकित सराठे, विशाल चावरिया,निखिल चोरे, पीयूष दुबे,प्रशांत मालवीय,सुशील वरुण, अमन तोमर,सौरभ पाल, दुर्गेश मालवीय,मनीष पटेल, रितेश राजपूत,सुंदरम अग्रवाल,राज खिलारे, पीयूष बग्गन,नितेश यादव, आकाश सोनी अमन चुटीले, संजु सफा,जसवीर सिंह बावरा,अभिषेक मेहरा, उमंग अग्रवाल,सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)