ताज ख़ान
इटारसी//
सिख समाज युवाओं के द्वारा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के विदेश यात्रा के दौरान अमेरिका के वर्जिनिय में सिखों पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में भारत में सिख समाज में बहुत आक्रोश है।सरदार जोगिंदर सिंह, द्वारा बताया गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सिखों की पगड़ी और कड़ा को लेकर बयान दिया है।राहुल गांधी के इस बयान से पूरे देश में सिख समाज के द्वारा राहुल गांधी के बयान को 1984 के दंगों से जोड़ते हुए हमला बोला है,क्योंकि 1984 में देश के अंदर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भड़काऊ बयान देकर देश के अंदर अराजकता फैलाई गई,जिससे 1984 में दंगे करवाएं,जिसके कारण सिख समाज आज भी वो घटना से आहत है।युवा नेता सिख समाज रिंकू टुटेजा द्वारा बताया गया राहुल गांधी की इन हरकतों से भारत में झूठ बोलकर ,भ्रम फैलाया जा रहा है,ताकि वह 1984 की घटना देश के अंदर पुनः करवाने चाहते हैं।युवा सिख नेता अमनकीत गोलू भाटिया ने कहा की देश के अंदर जो शांति का माहौल चल रहा है, उसे खराब करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा खराब किया जा रहा है,जिसे हम खराब नहीं होने देंगे, सत्ता पाने के लिए वह इस तरीके के हथकंडे,बयान विदेश में जाकर एवं भारत में रहकर भी देते आए हैं, लेकिन सवाल ये है कि राहुल गांधी को क्यों ऐसा लगता है कि सिखों को कड़ा पहनने और पगड़ी बांधने से उन्हें रोका जा रहा है।सवाल ये भी है,कि राहुल गांधी विदेश जाकर ही क्यों ऐसे बयान देते हैं।भारत के सिख पूरी आजादी के साथ रह रहे हैं, और उनको पूरी स्वतंत्रता है, वह अपने धर्म और अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा देश के साथ खड़े हैं।इस अवसर पर चरणजीत सिंह,जोगिंदर सिंह,सत्येंद्र पाल सिंह जग्गी, रिंकू टुटेजा,अमनकीत गोलू भाटिया,विक्की रंजीत चावला,वाही अंकल,रतन सिंह,हैप्पी भाटिया,दयाल सिंह बंजारा,गोलू भाटिया, मन्नी छाबड़ा,जगमीत जुनेजा, हैप्पी जुनेजा,गगन दीप सिंह मदान,लकी खनूजा,अनमोल खनूजा,निक्की सिंह,सुमित सिंह राहुल सिंह,बेअंत सिंह बंजारा,दलजिंदर सिंह कुकरेजा,सुरजीत चावला,शानू छाबड़ा,वंश अरोड़ा,गोगी सेठी,मनिंदर सिंह,तेजपाल सिंह,मनी सिंह,चिंटू सिंह,रणजीत सिंह, रविंदर सिंह,टीनू जुनेजा , शिवाकांत मालवीय,राकेश मालवीय,यतीश बास्त्रवार,देवेंद्र साहू,शैलेश योना आदि सिख समाज के लोग उपस्थित थे।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments