ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
पैगंबर हजरत मोहम्मद सहब के जन्मदिन के मौके पर आज सुबह 8:30 बजे से नर्मदापुरम शहर में हर साल की तरह इस साल भी जुलूस निकाला जाएगा जो की सानी जामा मस्जिद बालागंज से शुरू होकर जयस्थम्भ चोक, मेनबोर्ड स्कूल, सराफा चौक ,फाजिल मंजिल, गांधी पार्क, हीरो होंडा चौक,सतरस्ते एवं शहर के अन्य प्रमुख मार्गो से होते हुए उपभोक्ता भंडार पर समाप्त होगा उसके पश्चात शहर व देश के अमन और चेन के लिए दुआ होगी एवं शहर के वरिष्ठ नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा झांकी एवं अन्य कार्यों में हिस्सा लेने वालों को सम्मानित करेंगे यह जानकारी अंजुमन कमेटी नर्मदापुरम द्वारा जब्बार खान एवं फेज़ान उल हक से प्राप्त हुई ।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments