ताज ख़ान
इटारसी//
रेलवे के अधिकारियों की लापरवाही आम नागरिकों के लिए मुसीबत का सबक बनी हुई है,गरीबी लाइन से मैन हाईवे को जाने वाले अंडर ब्रिज का उद्घाटन लोगों की सुविधाओं के लिए किया गया था,वही अंडर ब्रिज लोगों की परेशानियों का कारण बनता जा रहा है,जिसमें लगातार पानी भरा रहता है।बारिश को रुके लगभग कई दिन बीत चुके हैं थोड़ा-थोड़ा पानी गिर रहा है,उसके बाद भी अंडर ब्रिज में लगातार पानी भरा हुआ है,जिससे वाहन चालकों से लेकर पैदल चलने वालों का तो चलना ही दूभर है।इस गंभीर विषय पर भारतीय जनता पार्टी से वार्ड 11 के पार्षद अमित विश्वास ने रविवार को रेलवे के अधिकारियों को गरीबी लाइन अंडरब्रिज से पानी खाली करने के लिए कहा। उन्होंने अंडरब्रिज का काम देख रहे इंजीनियर से कहा कि यदि दोपहर 2 बजे तक यहां से पानी खाली नहीं कराया तो वे रेलवे के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे।हालांकि रेल अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे दोपहर 2 बजे तक पानी खाली करा देंगे।गरीबी लाइन अंडर ब्रिज में बरसात भर पानी भरा रहता है,जिससे नागरिक यहां से बाइक और कार नहीं निकाल पा रहे हैं, और यहां दुर्घटनाएं भी हो रही है।यह स्थिति तब है जबकि यहां पर रेलवे ने एक पंप हाउस बनाकर रखा है, जिसमें रखे पंप के जरिए वह अंडरब्रिज से पानी निकालती है।लेकिन अब पानी नहीं निकाला जा रहा है। जिससे यहां पानी कई दिनों से जमा है।
जबलपुर में हुई बैठक में सांसद ने भी उठाया था मुददा।
उल्लेखनीय है कि दो दिवस पूर्व जबलपुर में पमरे जोन की बैठक में नर्मदापुरम के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भी अंडरब्रिजों में पानी भराने का मुददा उठाया था लेकिन रेलवे के अधिकारियों को कोई परवाह नहीं या यूं कहें जनप्रतिनिधियों से कोई सरोकार नहीं है।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments