
ताज खानइटारसी //सुन्नी ईदगाह जामा मस्जिद की कमेटी के दो वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को समाज के द्वारा चुनाव किया गया जिसमे सभी समाज के वरिष्ठों और समाज के हर वर्ग के नागरिकों ने विगत कई वर्षों से मस्जिद में निस्वार्थ सेवा प्रदान कर रहे समाजसेवी शेख मुनीर (मुन्ना भाई)को सदर के लिए चुना। जुमे की नमाज़ के बाद सभी की मौजूदगी में और रज़ामंदी से श्री शेख मुनीर को मस्जिद का सदर चुन लिया गया। इस पुरखुलूस मौके पर मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने और नगर वासियों ने मुन्ना भाई को नई जिम्मेदारी मिलने पर दिली मुबारकबाद पेश की है।