ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
मस्जिद हुदा नया यार्ड के मुस्लिम युवाओं ने शनिवार को शासकीय चिकत्सालय में एक ट्राली स्ट्रेचर प्रदान की।
मस्जिद हुदा कमेटी के सचिव शेख यूनुस ने बताया की नबीए पाक के योमे पेदाइश का पाक महीना शुरू हो चुका है।जो की इस वर्ष 16 सितंबर 2024 सोमवार को बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा।सचिव ने बताया कि नबी पाक ने संदेश दिया है कि जरूरतमंद लोगों की मदद करो व आपस में सदेव सब से मिल जुल कर रहो। इसी से प्रेरित होकर मस्जिद हुदा के युवाओं ने शासकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर आर के चौधरी व समाजसेवी संजय मिहानी की उपस्थिति में शासकीय चिकित्सालय में स्ट्रेचर प्रदान की।इस मौके पर मस्जिद हुदा के आलिम मोहम्मद जाने आलम,सदर एम अली,नदीम खान,आरिफ खान,एम नाजिम,मेहरागांव पंच शेख फारुख,सचिव शेख युनुस,केशियर अमीन अंसारी,शाबीर अली,अकबर अली,अशरफ अली,हनीफ खान,जाकिर खान,रईस खान,अमन अली,अल्फेज अली,मोहसिन खान,शेख इरफान सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments