ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन द्वारा इटारसी के निकट औद्योगिक क्षेत्र में मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस गतिविधि के लिए औद्योगिक क्षेत्र के एन एग्री इंडस्ट्रियल यूनिट में वरिष्ठ लायन ओ पी गांधी द्वारा संचालन हेतु समस्त व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई।
क्लब अध्यक्ष लायन रवींद्र सोनी के नेतृत्व में क्लब के वरिष्ठ सदस्यों में लायन बी बी आर गांधी,लायन रवि अठोत्रा,लायन अशोक मालवीय,लायन प्रदीप चौधरी मधुमेह जांच के अंतर्गत 83 लोगों के खून में मधुमेह की जांच की।इन 83 लोगों में अधिकांश लोगों के रक्त में शर्करा की मात्रा संतुलित पाई गई।मात्र छः लोगों में अधिक मिली।इनमें से चार ऐसे थे जिन्हें पूर्व से ज्ञात था और वे शुगर लेवल कंट्रोल करने की दवाएं ले रहे थे।दो लोगों का शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए चिकित्सकीय परामर्श लेने को कहा गया।लायन रवींद्र सोनी ने बताया कि मधुमेह शिविर को दोबारा करने की मांग कुछ और लोगों ने की है,जिसमें संभवतः दो सौ से अधिक लोगों की जांच की जायेगी।
साथ ही बताया कि इसी माह आंखों में मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।जो गणेश विसर्जन उपरांत के रविवार को किया जाएगा।