मध्यप्रदेश पिंडारा वेलफेयर सोसाइटी नर्मदापुरम ने की बीमार जरूरतमंद की नगदी राशि एवं गेहूं देकर सहायता।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
समाज सेवा एवं जन सहयोग में अग्रणी मुस्लिम पिंडारा वेलफेयर सोसाइटी लगातार अपनी उत्कृष्ट समाज सेवा से लोगों में अपना प्रभाव छोड़ रही है।ऐसा ही मामला नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा का सामने आया,जहां पर मुस्लिम पिंडारा वेलफेयर सोसाइटी नर्मदापुरम विंग के सदस्य एक जरूरतमंद मुस्लिम परिवार की सहायता हेतु आगे आए।नर्मदापुरम जिला प्रभारी मोहम्मद असलम भारतीय ने बताया कि हमारी विंग को जानकारी मिली कि सिवनी मालवा निवासी सलीम पिता अकबर खान का स्वास्थ्य बेहद खराब चल रहा है,जिससे उनके घर और परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।इस बात की सूचना जब हमारे मुस्लिम पिंडारा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों को दी गई तब कमेटी के जिम्मेदार और नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण अध्यक्षों से संपर्क कर वस्तु स्थिति से अवगत करवाया गया।कमेटी के सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि उक्त पीड़ित परिवार की सहायता करनी चाहिए,सभी कमेटी के सदस्य सिवनी मालवा में एकत्रित हुए और आपसी समन्वयी से सहयोग राशि एकत्रित कर 22600/ की नगरी राशि एवं लगभग 6 क्विंटल गेहूं की व्यवस्था कर पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाई गई।इस निस्वार्थ कार्य में कमेटी के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।वहीं विशेष सहयोग देते हुए हाजी शमी खान जो की अस्वस्थ होने के बावजूद कमेटी को अपना परामर्श और साथ देते रहे और सहयोग दिया।अस्वस्थ पीड़ित सलीम उर्फ़ कालू के पुत्र साहिल ने मध्य प्रदेश मुस्लिम पिंडारा कमेटी नर्मदापुरम के सभी सदस्यों और जिला प्रभारी मोहम्मद असलम भारतीय का धन्यवाद व्यक्त किया।इस समाज सेवा में कमेटी के।सिवनी मालवा से साजिद खान,जकारिया,रियाज खान,नगर अध्यक्ष नईम खान,हाफिज मुख्तार, अफजल खान मौलाना, सबदर खान बिसोनी कला, अल्लाबक्श खान पटेल,ग्राम अध्यक्ष रईस खान,अय्यूब खान,गुवाड़ी उमरिया से हाजी मुबारक खान, गुराडिया जात से अब्दुल रज्जाक खान,ग्राम अध्यक्ष लतीफ खान,अब्दुल जब्बार खान,नर्मदापुरम से यासीन खान का योगदान रहा, कमेटी को ऊर्जा देने वाले नर्मदापुरम से अजहर खान , सलामत खान,इटारसी से बारिक खान,ग्राम शिवपुर के अध्यक्ष नईम खान का सहयोग मिला,वही जल्दी ही नर्मदापुरम जिले की मीटिंग रखने और आगे की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)