ताज ख़ान
नर्मदापुरम//इटारसी
विकासखंड केसला के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में प्रशिक्षकों के सम्मान में हॉकी शो मैच खेला गया।ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खेल परिसर में लगभग 40 नवांकुर हॉकी खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों को हॉकी एवं बॉल भी वितरित की गई है।शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में खिलाड़ियों के द्वारा हॉकी मैच का आयोजन किया जिसमें प्रशिक्षक विकास कोरी विकासखंड समन्वयक आरती शर्मा उपस्थिति रही, खेल में ए और बी टीम, ने भाग लिया बालक बालिका दोनों टीम में शामिल रहे और भी टीम विजेता रही।आरती शर्मा ने खिलाड़ियों को सतत परिश्रम और अनुशासन में रहकर प्रशिक्षक द्वारा सिखाई गई स्केल पर गंभीरता से कार्य करने के लिए समझाया और उज्जवल भविष्य की कामना की,सभी ने एक दूसरे को शिक्षक दिवस की बधाई दी।
