ताज ख़ान
इटारसी//
इटारसी सनखेड़ा नाका स्थित एच.एल.अग्रवाल शिक्षा महाविद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों को सरप्राइज ट्रीट देते हुए स्वागत किया,जिसकी संपूर्ण तैयारी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा की गई थी,जब स्टूडेंट्स ने शिक्षकों का सम्मान किया तो शिक्षकों को अत्यंत प्रसन्नता हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ की गई तत्पश्चात छात्रों द्वारा गायन,नृत्य,एवं अनेकों प्रस्तुति देते हुए शिक्षकों का स्वागत वंदन किया गया।कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी भाग लेते हुए छात्रों का उत्साह वर्धन किया।