ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
इटारसी रविवार को नर्मदांचल कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार,के इटारसी कार्यालय का उद्घाटन सूरजगंज स्थित पांडेय परिसर में संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर समाज की महिला मंडल द्वारा श्रीमती शीलमणि पांडेय एवं पुरुष वर्ग द्वारा श्री शिव भूषण राजेंद्र पांडे का सम्मान किया गया।कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर समस्त पुरुष एवं महिला मंडल ने सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ के बाद सभी को प्रसाद वितरण कर बधाई दी।कार्यक्रम के बाद संयुक्त बैठक का आयोजन कर एक गरीब परिवार की आर्थिक सहायता के लिए आर्थिक सहयोग एकत्रित किया गया,एवं आगामी माह में मां नर्मदा जी की चुनरी यात्रा का विवरण दिया गया। अंत में सभी विपार्जनों द्वारा पांडेय परिवार का आभार व्यक्त किया गया।इस आयोजन में महिला मंडल एवं पुरुष वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।इस अवसर पर मानवेन्द्र पांडेय,अनिरुद्ध शुक्ल,श्रीकांत तिवारी, विष्णुशंकर पांडेय,शिवाकांत पांडेय,विजयशंकर द्विवेदी, अजय मिश्रा(टप्पू),मुरली मनोहर दीक्षित,किशोर अवस्थी,किरण तिवारी, आनन्द दीक्षित,कुलभूषण मिश्र,रूपेश दुबे,दर्शन तिवारी,पवन शुक्ल,मुकुंद बाजपेयी,राधवेन्द्र पांडेय, संजय शुक्ल,अरुण दीक्षित, शिवभूषण पांडेय,अनिल कुमार शुक्ला,आशीष दुबे, मोहन तिवारी,मोहन द्विवेदी, ज्ञानेश्वर मिश्र,आनन्द दुबे, श्रीमति शीलमणी पांडे,इंदिरा तिवारी,कुसुम तिवारी,सीमा पांडेय,अनीता तिवारी,सुनीता पांडेय,उमा शुक्ला,अर्चना शुक्ला,मीनाक्षी तिवारी, कल्पना तिवारी,राधा पांडे, ऋतु तिवारी,रीना दुबे,पूनम दुबे,निधि दीक्षित,अर्चना तिवारी,नीलम दीक्षित,साधना मिश्रा,शिखा पांडेय,अंजू, प्रमिला,ज्योति मिश्रा,श्वेता पांडेय,रीना पांडे,मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
