ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में अपना सदस्यता अभियान शुरू करने की घोषणा की है।नर्मदापुरम मंडल सदस्यता की कमान ज़िला मीडिया प्रभारी अमित माहाला को सौंपी गई है, उन्हे सदस्यता प्रभारी बनाया गया है।श्री माहाला ने बताया कि 1 सितबंर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे। अभियान के दौरान,पार्टी कार्यकर्ता बूथों तक पहुंचेंगे और लोगों को पार्टी से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।अभियान के दौरान, पार्टी चार तरीकों से सदस्यता देगी— मिस्ड कॉल, क्यूआर कोड स्कैन,नमो एप और भाजपा की वेबसाइट के माध्यम से।पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर से लेकर हर स्तर पर टोलियों का गठन किया है।श्री माहाला ने बताया कि सदस्यता अभियान के लिये मंडल को जो लक्ष्य दिया गए हैं,उस लक्ष्य को हम वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन से हमारे जनप्रतिनिधियों,प्रदेश, जिला,मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के परिश्रम से संगठन सदस्यता अभियान में नया रिकार्ड बनाएंगे।श्री महाला ने बताया कि सदस्यता अभियान को लेकर मंडल स्तरीय टोली सदस्य के रूप में मंडल महामंत्री प्रशांत पालीवाल, युवा मोर्चा महामंत्री दुर्गेश मिश्रा,मंडल मंत्री कविता राजपूत एवं आईटी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह चौहान को बनाया गया है,जो इस अभियान के संचालन का दायित्व संभालेगें।
।