ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
देश के 78वें स्वतंत्रतादिवस पर जहां पूरे देश,और प्रदेश में आज़ादी का जश्न मनाया गया,वहीं नर्मदापुरम के ईदगाह स्थित मदरसा ख़ुदा बख्श मेमो फैज़ुल कुरान में भी आज़ादी का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कृषि शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल पवार खेड़ा की रिटा.व्याख्याता श्रीमती नेक अख्तर ने मदरसे में आन बान शान से तिरंगा फहराया,मदरसे के बच्चों और शिक्षकों ने राष्ट्रीय गान के साथ कौमी एकता के तराने गुनगुनाए,बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए।मदरसे के उस्ताद हाफ़िज़ असिम ने तिरंगा जिंदाबाद,तिरंगा जिंदाबाद,
तराना बहुत खूबसूरत अंदाज में गायन किया,बच्चों के प्रोग्राम को देखकर अतिथि फरीद खान ने मदरसा टीचर्स और मदरसे की सराहना की।प्रोग्राम के अयोजन में मदरसे की प्रधान पाठक रुबीना कुरैशी,और शिक्षिका नीलू तोमर ,रिजवाना खान का विशेष सहयोग रहा। प्रोग्राम की अध्यक्षता ग्राम चीचली देवास से आए आमीर खान ने की।कार्यक्रम के दौरान मदरसा उस्ताद हाफ़िज़ नासिर,यासीन खान,मुजात खान,जमाल खान,महेश भाई,रमेश भाई,इस्लामुद्दीन भाई और तमाम मोहल्ले वासियों ने मिलजुल कर स्वतंत्रता दिवस की खुशी मनाई और मिष्ठान वितरण किए,मदरसा संचालक हाफ़िज़ असलम भारतीय ने कार्यकर्म में आए हुए अतिथियों और बेहतर अयोजन के लिए शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।