प्रकृति जहाँ तुम्हें पश्चाताप करने का मौका देगी वहीं तुम्हारे जीवन में सबसे बड़ी सहायक भी सिद्ध होगी महाव्रती_ दादागुरु।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
शनिवार को नर्मदापुरम जेल परिसर में बंदियों के जीवन उत्थान के लिए महायोगी महाव्रती दादागुरु ने जीवन उत्थान,स्वउत्थान के लिये प्रकृति केंद्रित संवाद किया।ज्ञातव्य है कि दादागुरु प्रकृति पर्यावरण,पवित्र नदियों व गौवंश के संरक्षण सम्वर्धन के पवित्र उद्देश्य से विगत 1392 दिनों से सिर्फ नर्मदाजल ग्रहण कर अखण्ड निराहार महाव्रत पर हैं।दादागुरु प्रकृति केंद्रित जीवनशैली व्यवस्था और विकास का सूत्र देकर संरक्षण और सम्वर्धन के अभिनव अभूतपूर्व कार्यों से समाज की प्रकृति से सहज सन्धि करवाने के लिए प्रण प्राण से कार्य कर रहे है।इसी तारतम्य में दादागुरु ने जेल के बंदियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रकृति जहाँ तुम्हें पश्चाताप करने का मौका देगी वहीं तुम्हारे जीवन में सबसे बड़ी सहायक भी सिद्ध होगी, बशर्ते तुम ज़िंदगी को उस तरह से जीना सीख जाओ।तुम्हारी सभी समस्याओं का सार्थक समाधान प्रकृति के पास है।इसके लिए सर्वप्रथम हमें प्रकृति के सुंदर स्वरूप को बचाना

होगा,अपने जीवन आधारों को बचाना होगा तभी हमारे आधार भी मजबूत होंगे।दादागुरु ने मां नर्मदा को साक्षात भगवती का रूप बताया एवं मां नर्मदा के जल,वायु, पत्थर एवं मिट्टी के कण की असाधारण क्षमता को समाज समझकर मां नर्मदा के संरक्षण में कार्य करने का संदेश दिया।इस अवसर पर संतोष सोलंकी , जेल अधीक्षक प्रहलाद सिंह वरकड़े,उप जेल अधीक्षक हितेश बंडिया,अष्टकोण अधिकारी द्वारा कारागृह में किए जा रहे सकारात्मक कार्यों की जानकारी दादागुरु को दीगई।कारागृह में पौधों की नर्सरी को समाज के लिए सर्वोत्तम सेवा की उपमा समर्थ श्री दादागुरु द्वारा दी गई,इस अवसर पर परिसर में दादागुरु द्वारा नीम का पौधा भी लगाया गया।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)