ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
इमाम हुसैन की याद मे मनाया जाने वाला मुहर्रम का महीना चाँद नज़र आने पर आगामी 8 जुलाई से पूरे देश में मनाया जाएगा।साथ ही नर्मदापुरम स्थित बड़ी सवारी बड़ी बजरिया मे अनेको कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।मुस्लिम समाज के पैग़ंबर हज़रत मोहम्मद सल्ललाहोअलेह वसल्लम के नवासे मौला आक़ा इमाम हुसैन की क़र्बला के मैदान मे हक़ और सच के लिए और असत्य के खिलाफ लड़ते हुए दी गई शहादत जिसने दुनिया को इंसानियत और अहिंसा का पैगाम दे दिया और हक़ ना हक़ में फ़र्क बताया जिसे आज मुस्लिम समाज बड़ी अक़ीदत के साथ मोहर्रम के तौर पर मनाता है और मौला हुसैन को याद करते हुए उनके नाम पर अनेको कार्यक्रम आयोजित करता है।इसी तारतम्य में माहे मोहर्रम की चाँद रात से लेकर 10 मोहर्रम तक होने वाले आयोजनों को लेकर शुक्रवार को आज़ाद इस्लामिया कमेटी बड़ी सवारी द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। कमेटी के सदर(अध्यक्ष) गुलाम मुस्तफ़ा ने बताया की चाँद रात को बड़ी सवारी पर अलम(ध्वज) पेश होने के साथ कार्यक्रमों की शुरुवात की जाती है और मुहर्रम की चार तारीख को बड़ी सवारी की अमानत खड़ी होती है। इस दिन से पूरे ज़िले भर के अलग अलग क्षेत्रों से लोगों का आना शुरु होजाता है। इसी क्रम मे मोहर्रम की 6 तारीख को कमेटी की तरफ से भव्य आल इंडिया नातिया मुशायर होता है और मुहर्रम की 7 और 9 तरीख़ को शहर में उठने वाली सवारियां बड़ी सवारी पर सलामी पेश करने आती हैं,और इसी दिन समिति की तरफ से शाम सात बजे कुरआन का पाठ और उसके साथ ही हुसैनी लंगर वितरित किया जाता है, जिसमे सभी समाज के लोग शामिल होकर लाभ अर्जित करते हैं।इसी क्रम मे सेठ मोहम्मद फ़ाज़िल साहब के परिवार की तरफ़ से बांटा जाने वाला 10 दिवसीय खिचड़ी के लंगर को बांटा जाता है।दस दिनों तक आयोजित सभी कार्यक्रमों मे आने वाले ज़ायरीन,बुज़ुर्ग , बच्चे,महिलाओं को अव्यवस्था न हो और बेहतर तरीके से कामो को कैसे सुनियोजित किया जाए इन सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक मे समिति के अब्दुल मुजीब, मोहम्मद शाकिर,मुहम्मद महताब,गुलाम हैदर,फैज़ान उल हक़ ,गुलाम मुस्तफ़ा , मोहम्मद जावेद,मुहम्मद आमिर,गुलाम हुसैन,फैज़ान खान,गुलाम अली,शाहनवाज़ उल हक़ ,मोहम्मद अली, मुहम्मद उमर, सैय्यद फारुक अली,पंकज नामदेव, मोहम्मद दाऊद, मोहम्मद जाबिर,हसन रज़ा,अदनान अली,शिवम साहू,परवेज़ फ़ाज़ली,गुलशेर रब्बानी आदि उपस्तिथ रहे।