ताज ख़ान
इटारसी//
गुरूवार को विधिक प्राधिकरण की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील कार्यालय इटारसी के मीटिंग हॉल में विधिक विभाग की ओर से प्रथम जिला सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण तहसील इटारसी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।उक्त शिविर में अतिरिक्त तहसीलदार केसला शंकरसिंह रघुवंशी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी केसला श्रीमती आशा मौर्य, सी.एम. राईज स्कूल इटारसी प्राचार्य श्री चौधरी,हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य पथरोटा,एवं अन्य सभी शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं शिक्षकगण की उपस्थिति में राष्ट्र निर्माण के लिए और बच्चों के चरित्र निर्माण के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया।उक्त कार्यशाला में विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष हर्ष भदोरिया प्रथम जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा अवगत कराया गया बताया कि शिक्षकों का बच्चों के साथ किस प्रकार का व्यवहार रहे, जिससे बच्चे अपना भविष्य देश निर्माण में करे और संस्कारवान बने,ताकि राष्ट्र निर्माण एवं देश सेवा के लिए विद्यार्थियों द्वारा अपना योगदान दे सकें।कार्यक्रम में आभार विधिक सेवा सदस्य जिनेंद्र जैन द्वारा व्यक्त किया गया।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments