ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
नर्मदापुरम मुख्यालय का ग्वालटोली क्षेत्र इस समय अवैध धंधों का हॉटस्पॉट बना हुआ है,वैसे तो पूरा जिला माफियाओं के चंगुल में है लेकिन जिस मुख्यालय से पूरा जिला मॉनिटर होता है वही शहर इस समय अवैध धंधों का केंद्र बिंदु बना हुआ है ।ऐसा ही नर्मदापुरम नगर का आदमगढ़ क्षेत्र है जहां बेधड़क सट्टा चलाया जा रहा है,जहां महिलाओं से लेकर यूवा तक सट्टा लगा रहे हैं।
सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति तब दिखी जब छोटे बच्चों को भी सट्टा लगाते हुए देखा गया।यह शहर के लिए भयावह स्थित है जहां लोग सटोरि और शराबि बन रहे हैं जबकि कुछ ही दिनों पेहले क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी, और चिन्ता जताई थी।उसके बावजूद इन माफियाओं पर कोई भी असर नहीं पड़ा
है,बल्कि और जोर-शोर से यह धंधे चलाए जा रहे हैं।वो भी उस शहर में जहां पूरा प्रशासनिक अमला बैठा हुआ है,या यूं कहें कि आपसी सेटलमेंट से इन अवैध कामों को अंजाम दिया जा रहा है।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments