वेयरहाउस मालिकों द्वारा गेहूं को जलाने और गलाने का प्रयास, समर्थन मूल्य पर खरीदा गया सैकड़ों कुंटल गेहूं पीडीएस का बताकर जलाने की कोशिश

जय श्री राईज मील अब वेयरहाउस में तब्दील

सोहागपुर के सेमरी हरचंद ग्राम पंचायत में स्थित जय श्री राइस मिल जो अब वेयरहाउस में तब्दील हो चुकी है, स्टेट हाईवे 22 पर बना है, उसमें रखा गरीबों का पीडीएस का गेहूं अचानक जलने लगा, खबर मिलते ही किसी ने फायर ब्रिगेड को फोन किया, फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया, जिससे गेहूं जलाने की कोशिश जानबूझकर की गई, क्योंकि मौके पर अधजले बोरों में घटिया खराब किस्म का गेहूं रखा मिला, जिससे संदेह यह जाता है की वेयरहाउस से अच्छा गेहूं निकाल लिया गया उसकी जगह पर समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं रख दिया गया, जो बारिश में खराब हो गया था और सड गया था, कहने को तो यह पीडीएस का गेंहू हैं अधिकारी भी अलग-अलग जवाब दे रहे हैं।

बोरियों सड़ा गेहूं

मनोज खातरकर शाखा प्रबंधक वेयरहाउस ने बताया कि यह 2021 और 2022 का पीडीएस का गेहूं है, वह इसे सामान्य घटना बता रहे हैं, और बोले मैं एसडीएम कार्यालय में हूं बाद में बात करूंगा, वहीं खाद्य अधिकारी राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि यह समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 2022 और 23 का गेहूं है और वेयरहाउस मालिक और शाखा प्रबंधक जाने हमारा कोई लेना-देना नहीं हैं, परंतु मौके पर अधजला गेंहू बेयरहाउसों में सड़े हुए गेहूं से मेल खाता है, यह छोटा मामला नहीं है गंभीर विषय है, जिसमें करोड़ों का हेरफेर किया जा रहा था।

गेहूं सड़ कर धूल बना

वेयर हाउस में लगभग 200 कट्टी जलने की जानकारी मिल रही है, इस संबंध में अधिकारियों को फोन लगाए गए परंतु कुछ के मोबाइल बंद तो कुछ लोगों ने जांच कर बाद में बताने की बात कही। यहां ध्यान देने वाली बात यह है की जय श्री राइस मिल के पास ही महुआखेड़ा सोसाइटी द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा गया जो भारी मात्रा में सड़ गया था और मौके पर बेयराहाउस में जांच के दौरान 1000 बोरे कम पाए गए थे, जो मामला उजागर होते ही में पुनः गेंहू के बोरे बेराहाउस में पहुंच गए कहीं ना कहीं बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है जिसमें अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक जांच करने की आवश्यकता है।

नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज सिंह द्वारा आज सुहागपुर ब्लॉक में नवलगांव एवं गुंदरई ग्राम पंचायत का भ्रमण भी किया गया, परंतु इतनी बड़ी घटना की जानकारी स्थानीय अधिकारियों द्वारा नर्मदापुरम कलेक्टर को साझा नहीं की गई यह भी अधिकारियों की मंशा पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है।

सड़ा हुआ गेंहू

इनका कहना है

यह समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 2022 23 का गेहूं है हमें कोई लेना देना नहीं

राजेश श्रीवास्तव खाद्य अधिकारी

पीडीएस का गेहूं जय राइस मिल में रखा था ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है सामान्य घटना है।

मनोज खातरकर शाखा प्रबंधक वेयरहाउस

संबंधित विषय पर नर्मदापरम कलेक्टर नीरज सिंह को सूचना दी गई तो उन्होंने इस पर विशेष कार्यवाही करने की बात कही।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)