खबर भारत वर्ष द्वारा विगत महीनों पहले खबरों के माध्यम से दो बार सूचित किया जा चुका है।
खबर भारत वर्ष द्वारा विगत महीनों पहले खबरों के माध्यम से दो बार सूचित किया जा चुका है।
सोहागपुर- सेमरी हरचंद में खुलकर सट्टा बाजार पर फूल रहा है, सटोरियों द्वारा सट्टा नंबर लिखकर इमानदारी से अपने ग्राहकों को रिसीव पर्ची दी जा रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों नेताओं से संरक्षण प्राप्त कर से खौफ आपराधिक गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है।
अब सवाल यह है कि वे राजनैतिक लोग हैं जिनके संरक्षण से सेमरी हरचंद में सट्टे का कारोबार फल-फूल रहा है, गौरतलब है कि पुलिस द्वारा सटोरियों पर कभी कभार छोटी मोटी कार्यवाही की जाती हैं, लेकिन खाईबाज पुलिस के चंगुल से बच निकलते हैं, लंबे समय से नगर की गलियों में खुले में बैठकर सट्टा लिखा जा रहा है, जिसकी सूचना सेमरी हरचंद एसआई भदौरिया को दी गई थी, जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। हाल ही में सेमरी हरचंद के एक सब्जी के ठेले पर सट्टा लिखने वाले व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सेमरी हरचंद में सांगाखेड़ा रोड, कुशवाहा मोहल्ला, स्टेशन रोड जमुनिया, मेन मार्केट में कई जगह बिना किसी डर के खुलेआम सटोरिए छोटे-छोटे धंधे की आड़ में सट्टे का कारोबार चला रहे हैं।
सेमरी हरचंद के ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग बिना किसी डर के सट्टा लिखते और लिखवा दे दिखाई दे रहे हैं , ऐसा ही एक वीडियो सामने आया जिसमें एक सब्जी के ठेले वाला कागज पर्ची पर सट्टा लिखते दिखाई दिया जब उससे पूछा गया किसका सट्टा लिख रहे हो तो उसने किसी घोटू सेठ का नाम लिया। सूत्रों की माने तो सट्टा लिखने के इस कारोबार में सत्ता पक्ष के भी कुछ लोग शामिल हो सकते हैं, जिनके संरक्षण में नगर की गलियों में सट्टे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है, क्षेत्र की हर गली मोहल्ले में सट्टा संचालित हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सट्टा पर्ची सहित रुपए लेते एक व्यक्ति कैमरे में कैद हुआ है, जो कह रहा है पहले लिखवाओ तो जितनी बड़ी जोड़ लिखवाओगे चुकारा करेंगे।
सेमरी हरचंद में कई अवैध गतिविधियां संचालित हो रहे हैं जिस पर विपक्ष भी मौन धारण करे हुए है, यही कारण है जिससे यह प्रतीत होता है जैसे सत्ता और विपक्ष दोनों काही संरक्षण प्राप्त है।