ताज ख़ान
इटारसी//
विगत दिनों बारिश होने के कारण फल बाजार स्थित अग्रवाल टीवी के सामने जल भराव की स्थिति पैदा हुई थी, उक्त दो चार दुकानों की समस्या हल करने के लिए अवस्वथित तरीके से 20 से 25 दुकानों के सामने बीच रोड पर नाली की खुदाई कर दी गई,जिन दुकानों के सामने नाली की खुदाई की गई उनका कहना है कि हम भी चाहते है की इस समस्या का स्थाई तौर पर निदान हो, लेकिन इस तरह कुछ दुकानदारों को राहत प्रदान करने के लिए आम जनता एवम अन्य दुकानदारों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।पानी की निकासी के लिए नाली खोदी गई है उसके लिए कम लंबाई की नाली बनाकर भी समस्या का निराकरण किया जा सकता था परंतु कुछ दुकानदारों ने अपनी मनमानी से अपने सामने खुदाई न करते हुए गलत दिशा में खुदाई करवाई है।इस कार्य के लिए उक्त दुकानदारों ने नगर पालिका प्रशासन से अनुमति ली भी है या नहीं ये भी चर्चा का विषय बना हुआ है। अगर उन्होंने बिना अनुमति खुदाई की है तो नगरपालिका द्वारा उनसे जानकारी लेकर कार्यवाही होनी चाहिए ।
पीड़ित दुकानदारों का केहना है।
पीड़ित दुकानदारों का केहना है कि नगर पालिका प्रशासन मौके का मुआयना कर इस समस्या का समाधान जनहित को ध्यान में रखते हुए एवम बरसात के मौसम को देखते हुए स्थाई रूप से करे ।
दुकानदारों ने कहा कि यदि समय से पूर्व हमारी इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम उच्च अधिकारियों के सामने भी अपनी बात ज्ञापन के माध्यम से रखेंगे ।