सोहागपुर सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर जमकर प्रशासन पर उठी उंगलियां, जानकारी के अनुसार सोहागपुर प्रशासन द्वारा रेत की ट्राली को पकड़ा गया था फोटो में देखा जा सकता है मध्यप्रदेश शासन की गाड़ी है एवं लाल कलर का महिंद्रा ट्रैक्टर भी दिखाई दे रहा है, सर्वप्रथम पवन चौहान द्वारा सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा गया कि फोटो में जब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है तो कार्यवाही क्यों नहीं हुई, एवं नर्मदा पटेल द्वारा कहा गया कि जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से ही सब संभव हो रहा है अवैध उत्खनन एवं रेत का अवैध परिवहन।
तरुण मेहरा का कहना था कि सैकड़ों रेत और बजरा की ट्रैक्टर ट्राली चल रही हैं हरचंद में दिन भर में 50 से अधिक रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली निकल रहे हैं लेकिन मजाल है पकड़ ले पकड़ना तो दूर सामने से निकलता देख अपनी आंखें फेंर देते हैं।
नर्मदा पटेल द्वारा चुटकी लेते हुए लिखा कि लेकिन फोटो ट्रैक्टर ट्राली के सामने खड़ा वाहन तो सरकारी ही प्रतीत हो रहा है, हो सकता है सरकारी वाहन में भूत बैठ कर आए हो।
कपिल मालवीय द्वारा कहां गया कि शायद जिम्मेदार अधिकारी के ड्राइवर गाड़ी लेकर घूमने गए होंगे,
पुष्पराज पटेल कांग्रेस जिला अध्यक्ष द्वारा लिखा गया कि- तुम फोन करके बता दो की गाड़ी sdm की है या तहसीलदार की है या नायब तहसीलदार की है,, या sdop की है या थाना प्रभारी की है,, मैं लिख दूँगा
तुला राम अहिरवार द्वारा लिखा गया कि -महोदय जी सरकार का खजाना खाली है रेत का कारोबार करेंगे तभी चुनाव मे लगायेगे और बेरोजगार युवाओं से खजाना भर रहे पूरा तंत्र भाजपा का है रोखेगा कौन, मुख्यमंत्री जी योजना शुरू हुई है
सीखो और कमाओ.। अब रेत का अवैध कारोबार सीखे और कमाई कर रहे हैं
वही पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष मुकेश अवस्थी द्वारा लिखा गया कि ये गाड़ी तहसीलदार की है , इन्होंने ट्रेक्टर रोका था और छोड़ दिया। जिला कलेक्टर को संज्ञान लेना चाहिए आखिर किस का डर है सोहागपुर के अधिकारियों को ।
ऐसे ही कई आरोप सोशल मीडिया पर प्रशासन के ऊपर उठते रहे , प्रशासन को लेकर जम कर ली गई चुटकियां।
यह भी आरोप लगाए गए कि क्या बाहुबली नेताओं का हस्तक्षेप होने के कारण ट्रैक्टर ट्राली पर कारवाही नहीं की गई है, वही प्रशासन की चुटकी लेते हुए कहां गया कि यदि ट्रैक्टर ट्राली पर कार्रवाई होती तो अब तक तबादला हो गया होता तबादले कर डर के कारण ट्रैक्टर ट्राली पर कारवाही प्रशासन द्वारा नहीं की गई, वही चुटकी लेते हुए