ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
मुस्लिम समाज के त्योहार ईदुल अज़हा जो के 17 जून दिन सोमवार पूरे देश में मनाया जाएगा,त्यौहार को लेकर जहां मुस्लिम समाज तैयारियों में लगा है वहीं प्रशासन ने भी शांति व्यवस्था क़ायम रखने के लिए अपनी नज़रें जमाई हुई हैं,पूरा प्रशासन मुस्तैद है। इसी तारातम्या में गुरुवार को कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह अपने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ शहर की मस्जिदों में होने वाली ईदुल अज़हा की नमाजों के बारे में जानकारी लेने पहुंचे और ईदुल अज़हा की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।कलेक्टर और पूरा प्रशासनिक अमला सेठ साहब वाली मस्जिद,नगर की ईदगाह मस्जिद पहुंचे, सेठ साहब मस्जिद पर फैज़ान उल हक,गुलाम हैदर और वार्ड पर्षद राजेंद्र उपाध्याय ने ज़िला कप्तान का स्वागत कर उनको त्यौहार की गतिविधियों से अवगत करवाया।कलेक्टर ने सभी को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरा सहयोग करते हुए शांति से और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार को मनाने के लिए संकल्पबद्ध है। समाज के वरिष्ठों ने बताया की ऐसा पेहली बार है की ख़ुद ज़िला कलेक्टर,और पुलिस कप्तान व्यवस्थाओ का जायज़ा लेने समाज के बीच पहुंचे हैं इससे ये स्पष्ट होता है की ज़िला प्रशासन की कमान मज़बूत और व्यवहारिक हाथों में है,ये समन्वय सुन्हेरे कल को दर्शाता है,जहां हर वर्ग हर मज़हब को प्राथमिकता दी जाती है और उसका सम्मान रखा जाता है।
