ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
माहवारी है जीवन का सामान्य पहलू,अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर 28/05/2024 को परियोजना नर्मदापुरम ग्रामीण,सेक्टर मेहरागांव के आंगनवाड़ी केंद्र बोरतलाई में माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें उपस्थित किशोरी बालिकाओं,शौर्य दल सदस्य, स्व सहायता महिला सदस्य, लाड़ली लक्ष्मी क्लब बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता संबंधी समझाइश दी गई एवं महावारी में तनाव और अवसाद का प्रबंधन कार्यक्रम भी ऑनलाइन दिखाया गया।उपस्थित बालिकाओं को माहवारी के समय उचित खानपान पोषण संबंधी,स्वच्छता संबंधी सलाह दी गई व माहवारी के दौरान जो भ्रांतियां महिलाओ के मन में हैं उन्हें दूर करने का प्रयास किया गया।कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक रेखा चौरे,आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता क्षमा चौरे,आरती कटारे, आंगनवाड़ी साहयिका,किशोरी बालिकाएं लाडली क्लब के सदस्य,शौर्य दल के सदस्य एवं महिलाएं सम्मिलित हुई।कार्यक्रम के उपरांत बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता किट वितरित की गई।
