ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
नर्मदापुरम(होशंगाबाद) ज़िले की माखन नगर बाबई तहसील के ग्राम बागडा तवा में स्थित हज़रत गौरीशाह बादशाह रहमतुल्लाअलेह की दरगाह पर 27 मार्च 2024 दिन सोमवार को सालाना (वार्षिक) उर्स मनाया जाएगा और उर्स के मौके पर दरबारी चादर सुबह 10:00 बजे दरगाह शरीफ पर पेश की जाएगी।साथ ही फातेहा के बाद तबर्रुकात(प्रसाद )बांटा जाएगा।दरगाह इन्तज़ामिया कमेटि के इमाम शाह शिकोही मदारी ने बताया कि हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी पूरे मध्यप्रदेश बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग दरगाह शरीफ पर हज़ारों की संख्या में पहुंचेंगे साथ ही आने वाले ज़ायरीन मेहमानों के लिए प्रसाद का भी इंतजाम किया जा रहा है।
मददगार आर्मी बांटेगी लंगर।
सामाजिक संस्था मददगार आर्मी के द्वारा लंगर और ठंडे पानी का इंतजाम किया जा रहा है संस्था के अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि उर्स में आने वाले ज़ायरीनों के लिए मददगार आर्मी की तरफ से लंगर और गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी का इंतजाम किया जा रहा है।श्री ख़ान ने उर्स में आने वाले मेहमानों से यह अपील भी की है कि हरे-भरे पेड़ों को कोई नुकसान ना पहुंचाएं और नदी में नहाने ना जाएं, जिससे कोई भी घटना घट सकती है छोटे बच्चों को अपने साथ में रखें अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।