ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
नर्मदापुरम ज़िले की व्यवस्थाओं का पलीता खुद सरकारी कार्यालयों की अव्यवस्थाओं से देखा जा सकता है।एक ऐसा ही मामला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग (PHE) का सामने आया है,जहां के कर्मचारियों ने पत्राचार के माध्यम से मंडल कार्यालय, खण्ड कार्यालय,और उपखण्ड कार्यालय परिसर में पीने के पानी की समस्या के निराकरण के लिए कार्यपालन यंत्री को अवगत करवाया है।गौरतलब है कि यह वही विभाग और कर्मचारी हैं जहां से पूरे नर्मदापुरम ज़िले में पानी की समस्या को हल किया जाता है,या यूं कहें की पानी की व्यवस्था देखी जाती है और उसी कार्यालय के कर्मचारियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है।कर्मचारियों का कहना है कि कार्यालय परिसर में 30,35 साल पुराना बोरवेल खुदा हुआ है जिसके पाइप तक सड़ गए हैं और वह नगर पालिका द्वारा खोदा गया था जिसमें पी.एच.ई विभाग ने मोटर भी डाली थी,उसकी गहराई 60 से 70 फीट के लगभग है गर्मी के कारण वाटर लेवल उतर जाता है,मोटर पर लोड पड़ता है तो मोटर भी कई बार खराब हो चुकी है,अभी तक़रीबन एक माह से पानी की बेहद क़िल्लत हो रही है। इस पर किसी का ध्यान नहीं है,नगर पालिका की पाइपलाइन कनेक्शन भी लगा हुआ है जिसमें फ्लो काम है जिसके कारण टंकी में पानी नहीं पहुंचता है,कर्मचारियों को ही टंकी लोड करनी पड़ रही है,मामले की गंभीरता इससे ही समझ पड़ती है कि वो विभाग जिसके ज़िम्मे पूरे जिले की प्यास बुझाने का ज़िम्मा है उस विभाग के कर्मचारी भी अपनी प्यास बुझाने के लिए निवेदन कर रहे हैं।यही नहीं मगंलवार को भोपाल से आए मुख्य अभियंता कार्यालय के बाथरूम में गए तो उन्होंने कार्यपालन यंत्री से पूछा कि इस बाथरूम की साफ सफाई कब से नहीं हुई है, अधीक्षण यंत्री ने उन्हें जबाव दिया कि 02 दिन से पानी नहीं आ रहा है इसलिये साफ सफाई नहीं हो पाई।यह उन वरिष्ठ अधिकारियों की कार्यशैली पर बदनुमा दाग जैसा दिखता है जिनके भरोसे सरकार लोगों तक अपनी योजनाओं को प्रगतिशील बताने की कोशिश करती है।इनका कहना है
नगरपालिका का नल कनेक्शन हमारे कार्यालय में उपलब्ध है लेकिन सुबह हमारे कार्यालय का प्यून समय पर आता नहीं है,ऐसी कोई समस्या पीने के पानी की नहीं है.यह पत्र आपके पास कहां से आया पता नहीं।
मनोज वर्मा,
अधीक्षण यंत्री
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड नर्मदापुरम