ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
इटारसी :अखिल भारत हिंदू महासभा युवा मोर्चा द्वारा शिक्षा विभाग के बी आर सी आनंद शर्मा की कथित भ्रष्टाचारियों को लेकर कलेक्टर नर्मदापुरम के नाम एक ज्ञापन इटारसी नायब तहसीलदार हेमू कुमरे को सौंपा गया।ज्ञापन सौंपते हुए हिंदू महासभा युवा मोर्चा के जिला प्रभारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि बी.आर.सी आनंद शर्मा द्वारा कोरोना काल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास पवारखेड़ा में वित्तीय अनियमितताओं द्वारा लाखों रुपए का घोटाला किया गया हैं।जिसकी जांच ज़िला परियोजना समन्वयक अधिकारी,ज़िला शिक्षा केंद्र नर्मदापुरम द्वारा की गई थी और उनकी जांच में यह घोटाले मैं लिप्त पाए गए हैं। उसी दौरान उनके द्वारा थाना प्रभारी देहात थाना नर्मदापुरम को फर्जी रूप से छात्रावास में चोरी हो जाने की एफ.आई.आर दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने सभी प्रकार की अभिलेख दस्तावेज का चोरी हो जाना दर्शाया था,ताकि सारे सबूत नष्ट होकर यह इस छात्रावास घोटाले से बच सकें।ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर एफ.आई. आर.दर्ज कराना आवश्यक हैं ।साथ ही प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन नर्मदापुरम संभाग ने ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज करवाया हैं ।
प्राइवेट स्कूलों की फीस प्रतिपूर्ति प्रपोजल को आगे बढ़ाने में लापरवाह रहे इनकी गलती से कई स्कूलों की प्रतिपूर्ति राशि लेप्स हुई।
इनके द्वारा प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ बढ़ती अनियमिताएं एवं षड्यंत्रकारी मामले रचित हुए हैं।इसी तारतम्य में रानी अवंती विद्या निकेतन हॉयर सेकेण्डरी स्कूल इटारसी के 2 छात्रों को उनकी उत्तीर्ण कक्षा से निचली कक्षाओं में उनके सरंक्षण से बी.आर.सी. कार्यालय द्वारा प्रवेशित कर दिया गया जिसमें बिना टी.सी. अंक सूचियों के एक विद्यार्थी को जो कक्षा 5वीं बोर्ड उत्तीर्ण है उसको तीसरी कक्षा में एवं दूसरी कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी को पहली कक्षा में शिक्षा विभाग के प्रवेश नियमों को ताक पर रखकर शासकीय रामगढ़ प्राथमिक स्कूल,इटारसी में प्रवेशित करा दिया गया।इन छात्रो का भविष्य अधर में हैं जिनके दोषी बी.आर.सी. आनंद शर्मा है ।
एक ओर मामला।
उनकी अनियमित्ताओं का एक ओर मामला सन् 2017-18 के आर.टी.ई फीस प्रतिपूपर्ति के अंतर्गत रानी अवंती विद्या निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल के 27 छात्र छात्राओं को कुल फीस प्रतिपूर्ति 1,75,750/-रू. ( एक लाख पिछत्तर हजार सात सौ पचास रूपये) का फीस प्रपोजल आगे डी.पी.सी. को नहीं बढाया गया जिसमें नोडल प्रभारी मीरा साहू के साथ मिलकर यह लापरवाही की गई है। संस्था के लाखों रुपए की प्रतिपूर्ति लेप्स हो गई हैं जिससे की स्कूल की अभी तक प्रतिपूर्ति राशि प्राप्त नहीं हुई है।जिसमें यह पूरी तरह से दोषी है।इस स्कूल के साथ ही अन्य 16 स्कूलों को भी लाखो रूपये की प्रतिपूर्ति राशि वर्तमान में प्राप्त नहीं हुई है जिनके दोषी बी.आर.सी आनंद शर्मा है । इस ज्ञापन द्वारा दोषी आनंद शर्मा पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की अखिल भारत हिंदू महासभा युवा मोर्चा ने मांग की है। कार्यवाही नहीं होती है तो हमारे प्रदेश स्तर के पदाधिकारी मधयप्रदेश के मुख्यमंत्री एव शिक्षा मंत्री से मिलकर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज करायेंगे।ज्ञापन सौंपने के दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार,संभागीय अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा,जिला कार्यकारी अध्यक्ष उदय मसानिया,नगर संगठन मंत्री जितेंद्र मालवीय, युवा मोर्चा नगर प्रभारी हर्ष प्रजापति,युवा मोर्चा नगर उप प्रमुख अम्मू,वार्ड प्रमुख मधुसूदन गौर,राहुल अरमा, प्रवीण चौरे,गोल्डी बेस, आयुष राजपूत,यश कुमरे, रौनक दुबे,तनिष्क केवट, अभिषेक धौरे,करण रैकवार,जितेंद्र सरयाम, संतोष सटेले,केशव बाकरिया,अंकित कहार, लाली धनवारे,गोल्डी अग्रवाल,राजा ठाकुर, सतीश कुचबंदिया,गौरव पटेल, अजय केवट,नरेश मेहरा,सरवन धुर्वे,हरदीप साहू,सौरभ केथवास,दीपक सिंह राजपूत शामिल रहे।