- ताज ख़ान
इटारसी//
नर्मदापुरम ज़िले में लगातार आबकारी विभाग के उडनदस्ते टीम द्वारा पूरे ज़िले अवैध शराब के विरुद्ध अभियान छेड़ा हुआ है, अलग अलग जगाहों पर टीम दबिश देकर कार्यवाही कर रही है।ज़िला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में सोमवार को इटारसी शहर में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई,जिसमें 30 लीटर कच्ची,हाथभट्टी शराब एवं 1150 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया।मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत कार्यवाही कर 02 प्रकरण कायम किये गए।जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 121000/- बताई गई है।आबकारी उडनदस्ता टीम ने इटारसी शहर के नाला मोहल्ला क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की है।मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत 02 प्रकरण कायम किया गया है | आबकारी टीम में उपनिरीक्षक के के पंड़रिया,आरक्षक मदन रघुवंशी,धर्मेंद्र बारंगे, मौजूद रहे आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा मुखबीरो को सक्रिय कर इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ||
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments