ताज ख़ान
इटारसी//
कांग्रेस के कुनबे में जहां पलायन का दौर चल रहा था वहीं कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शरद खंडेलवाल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। डॉ खंडेलवाल को वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल द्वारा कांग्रेस दुपट्टा पहनाकर, और पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर द्वारा हाथ निशान का बैच लगाकर कांग्रेस में शामिल किया। कांग्रेस जनों ने श्री खंडेलवाल का आत्मीयता से स्वागत किया।डा. खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा देश के विकास और निर्माण की है हमे आज शिक्षा,स्वास्थ्य,रोज़गार और देश को मजबूती प्रदान करने के लिए कांग्रेस को लाना होगा।इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय,पूर्व पार्षद अनिल राठी,कांग्रेस नेता ओम सेन,मुकेश गांधी,राजेंद्र तोमर रज्जू,कन्हैया गोस्वामी,धर्मेंद्र मालवीय,अशोक शर्मा चुटई,रवि अग्रवाल,अनिल रैकवार,संतोष चौरे,प्रदीप रैकवार,प्रदीप अग्रवाल,अमित गुप्ता,अभिषेक साहू,गुड्डू गोस्वामी,कंछेदीलाल भगोरिया सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।