ताज ख़ान
इटारसी//
लोकसभा निर्वाचन में जुटे ज़िला प्रशासन के अधिकारियों ने मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
मतदान के लिए प्रेरित करने तपती धूप में ख़ुद ज़िला पंचायत सीईओ एस,एस रावत, अनुविभागीय अधिकारी इटारसी टी प्रतिक राव,तहसीलदार इटारसी ,एसडीओपी इटारसी, थाना प्रभारी एवं सीएमओ ने बाजार क्षेत्र में हर व्यवसाई और आम नागरिकों से मतदान की अपील की।
पेहली बार कुछ अलग हुआ।
शहर में कुछ अलग नागरिकों ने देखा प्रशासन के प्रोटोकॉल को देख पहले लोग सकते में आ गए की अब कौनसी आफत आगई ख़ास तौर पर छोटे हाँथ ठेले पर व्यवसाए करने वाले व्यापारी लेकिन जब अधिकारियों ने उनको मतदान के लिए प्रेरित किया तो लोग अचंभित हो गए। लोगों को केहते हुए सुना गया की ऐसे अधिकारी हों तो दिल से सम्मान किया जाता है। सौम्यता के सांथ जब ज़िला पंचायत सी.ई.ओ रावत,डिप्टी कलेक्टर ,एस.डी. एम. टी प्रतीक राव ने जब लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया तो कई व्यवसाई और आम नागरिकों ने मतदान केन्द्र की तरफ़ तुरंत क़दम बढ़ा दिए। ज़िले और नगर के वरिष्ठ अधिकारियों को अपने बीच पाकर जिन्होंने मतदान नहीं किया था वह भी मतदान के लिए मतदान केंद्र की तरफ रवाना हो गए।यह अपने आप में पहला मौक़ा था,जिसमें इतनी बड़ी संख्या में खुद प्रशासन लोगों के बीच राह चलते हुए रूबरू हुआ और अपने पन की मिसाल पेश की।