ताज ख़ान
इटारसी//
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष जय हार्डिया ने रमेश के साहू एडवोकेट इटारसी को होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र प्रत्याशी संजय शर्मा के लिए विधिक प्रभारी नियुक्त किया है।श्री साहू की नियुक्ति.पर शुभचिंतकों एवं अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई प्रेषित की है एवं सांसद विवेक कृष्ण तनख़ा,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं जय हार्डिया का आभार व्यक्त किया है।उक्त अवसर पर श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के पक्ष यथा अपेक्षित विधिक सेवाएं प्रदान करना उनका प्रमुख उद्देश्य होगा।