ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
राष्ट्रीय राजमार्ग पर इटारसी से नर्मदापुरम जाने वाला ओवर ब्रिज अपने आप में अनोखा ब्रिज है जो घटिया निर्माण की दास्तान कह रहा है।ब्रिज पर यातायात शुरू हुए अभी पूरा एक वर्ष भी पूर्ण नहीं हुआ है और उस पर चौथी बार मरम्मत का कार्य सोमवार से फिर शुरू हो गया है।रेल विभाग के अंतर्गत आने वाला ओवर ब्रिज जो आईटीसी चौपाल के सामने से गुज़रता है उस ब्रिज की यह स्थिति है कि ब्रिज पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं डामर निकल रहा है,चौंकाने वाली बात यह भी है कि ब्रिज को बने अभी महज़ एक साल भी पूरा नहीं हुआ है और उस पर पहले तीन बार पेंचवर्क हो चुका है और चौथी बार सोमवार से फिर पेंचवर्क शुरू कर दिया गया है।इसी वर्ष ही जनवरी माह में पेंचवर्क किया गया था और सड़क बदहाल हो चुकी है।बताया गया की मंगलम बिल्डकॉम जो कि गुजरात की फर्म है के द्वारा इसका निर्माण रेलवे की देखरेख में किया गया था,जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क निर्माण का कार्य किया गया।साइट पर मौजूद जब कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारीयों से बात करनी चाही तो उन्होंने रेल विभाग से बात करने का कहकर अपना पलड़ा झाड़ लिया,एक कर्मचारी द्वारा यह भी बताया गया कि हमारी कंपनी के केंद्रीय गृह मंत्री से भी अच्छे संबंध है,कंपनी कर्मचारी कुछ ठीक-ठाक जवाब देने को तैयार ही नहीं थे।उक्त विषय के संबंध में जब रेल विभाग से संपर्क किया गया तब विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि हमारे द्वारा हर बार कंस्ट्रक्शन कंपनी को अवगत करवाया गया है।कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी,हालांकि विभाग ने कंस्ट्रक्शन कंपनी को अभी बिल का भुगतान नहीं किया है और जब तक हम संतुष्ट नहीं होते हैं कंपनी का भुगतान नहीं किया जाएगा।यह आम नागरिक का पैसा है जो विभाग बर्बाद नहीं होने देगा,जब तक गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जाएगा तब तक कंपनी को मेंटेनेंस करके देना होगा जब विभाग संतुष्ट होगा तब हाईवे अथॉरिटी को ब्रिज सौंपा जाएगा,और कंस्ट्रक्शन कंपनी को उसका भुगतान किया जाएगा।