ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
सर्व ब्राह्मण महिला संगठन नर्मदापुरम द्वारा परशुराम जयंती के संबंध में बैठक संपन्न हुई, प्रथम बैठक में संरक्षक श्रीमती मांडवी शर्मा एवं श्रीमती सफलता तिवारी की उपस्थिति में सभी बहनों ने सुंदरकांड का पाठ कर आगामी परशुराम जयंती के आयोजन पर चर्चा की। ज़िला प्रवक्ता सर्व ब्राह्मण महिला संगठन आरती शर्मा ने बताया की मातृशक्ति द्वारा परशुराम जयंती इस वर्ष भी 2 दिन सांस्कृतिक, धार्मिक,कार्यक्रम के साथ मनाई जाएगी एवं सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा में भी मातृशक्ति अधिक संख्या में सहयोग प्रदान करेंगी।दो दिवसीय आयोजन में प्रथम दिवस बालक बालिकाओं द्वारा धर्म आधारित पात्रों की वेशभूषा में प्रतियोगिता के साथ नृत्य,नृत्य नाटिका एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,द्वितीय दिवस मातृशक्ति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य,नृत्य नाटिका और पारंपरिक धार्मिक वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सभी प्रतियोगिताओं के पुरस्कार अंतिम दिवस प्रदान किए जाएंगे। सर्व ब्राह्मण समाज के बालक बालिका युवक युवती मातृशक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लें विप्र मातृशक्ति होने के नाते हमारा दायित्व बनता है समाज को सुसंगठित धर्म परंपरा से जोड़े रखना,जिसे विप्र मातृशक्ति कर्तव्य निष्ठा से निभाने का प्रयास कर रही है।1 से 10 मई के बीच विप्र मातृशक्ति द्वारा पूरे ज़िले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विभिन्न दिवस में आयोजन होगा बैठक में सभी पदाधिकारी एवं अन्य सम्मानित बहने उपस्थित रहीं।