आगजनी से घर की गृहस्ती हुई खाक, कलेक्टर नर्मदापुरम श्री सिंह के निर्देश पर एसडीएम इटारसी ने जनसहयोग से पीड़ित परिवार की फिर बसाई गृहस्थी

विगत दिनों केसला ब्लाक के गोमतीपुरा में श्री रवि वर्मा के मकान में अचानक आग लग गई थी। आग की वजह से घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। आग की वजह से गरीब पीड़ित परिवार को दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ गए हैं थे, दो दिन पूर्व केसला आए कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह से पीड़ित परिवार द्वारा मदद की गुहार लगाई गई। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मौके पर मौजूद एसडीएम इटारसी मदन सिंह रघुवंशी को तत्काल जनसहयोग व प्रशासनिक रूप से मदद करने के निर्देश दिए गए।

जिस पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी द्वारा तत्परता से क्षेत्र के व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की मदद से पीड़ित परिवार की गृहस्ती फिर से बसाई गई। प्रशासनिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई। जिससे अब पीड़ित गरीब परिवार फिर से पहले की तरह अपना जीवन व्यापन कर सकेंगे।एसडीएम इटारसी श्री रघवंशी ने बताया कि पीड़ित परिवार को शासन की तरफ से 1 लाख 20 हजार रूपए की सहायता स्वीकृत की गई है।

साथ ही जनसहयोग से राशी एकत्रित की गई जिसमें शहर के दानदाताओं द्वारा भी आगे बढ़कर सहयोग किया गया। जिसमें शहर के श्री अनिल मिहानी द्वारा 11 हजार रुपए नगद, 12 नग चादर, 7 नग कंबल, लायंस क्लब इटारसी फ्रेंड्स द्वारा 10 हजार,जसवीर सिंह छावड़ा द्वारा 5100 की किराना सामग्री, 7 गद्दे, 7 तकिए गोल्डी जैन द्वारा 5 कुर्सी, अर्जुन मेघानी द्वारा परिवार के पहनने के कपड़े, अर्जुन नवलानी द्वारा महिलाओ को पहनने के लिए साडिया, कृषि उपज मंडी प्रशासन द्वारा 2 क्विंटल गेहूं, राहुल अग्रवाल द्वारा 50 किलो दाल और 50 किलो चावल, संजीव अग्रवाल द्वारा घर की छत को ढकने के लिए त्रिपाल, एसडीएम इटारसी व प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा 10 हजार नगद रुपए सहयोग किया गया। जिसे पाकर पीड़ित परिवार खुश हैं। उन्होंने कलेक्टर नर्मदापुरम सहित प्रशासनिक अधिकारियों और सहयोग कर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)