सीईओ जिला पंचायत नर्मदापुरम द्वारा किया गया मतदान केंद्रों का भ्रमण एवं मतदाताओं को 100% मतदान के लिए प्रेरित किया गया

आज 19 मार्च दिन मंगलवार को सीईओ जिला पंचायत नर्मदापुरम एस. एस. रावत जी द्वारा सोहागपुर क्षेत्र का भ्रमण किया गया. सर्वप्रथम सीएम राइस स्कूल में पांचवी और आठवीं कक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य को देखा और मूल्यांकन कर्ताओं से बातचीत की गई और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए। सीएम राइज स्कूल के सामने शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता की अच्छी रैली निकाली और नारे लगाए।

इसके पश्चात श्री रावत प्राथमिक शाला तेलसिर पहुंचे जहां लोकसभा निर्वाचन 2019 में मात्र 53% मतदान हुआ था। वहां जाकर कम मतदान के कारणों की जानकारी ली गई। ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि पूर्व में कटिया खापा ग्राम यहां के केंद्र में जुड़ा हुआ था जहां से लोगों को आने में कठिनाई होती थी इसलिए मतदान कम हुआ था। अब ऐसा नहीं है इसलिए मतदान अच्छा होगा। विधानसभा निर्वाचन में मतदान 94% हुआ था। श्री रावत द्वारा ग्राम के युवाओं को इस बार 100% मतदान करने कराने के लिए प्रेरित किया गया।


ग्राम में विद्यालय बिल्कुल रोड पर होने एवं रोड लेबल से लगभग 4-5 फीट नीचे होने के कारण रावत साहब ने ग्राम वासियों को समझाइस दी कि ग्राम में शासकीय जमीन देखें अथवा विद्यालय बनाने के लिए कोई भी व्यक्ति उपयुक्त जमीन दान में दें ताकि विद्यालय ऐसी जगह बनाई जा सके जहां बच्चों को आने-जाने में खतरे का सामना न करना पड़े एवं बरसात में उनके विद्यालय में पानी भी न भरे। ग्राम वासियों द्वारा बताया गया की पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक श्री हेमंत दुबे के पास जमीन है और वह दान में दे सकते हैं। श्री हेमंत दुबे द्वारा अपने परिवार में चर्चा करके इसके विषय में जानकारी देने के लिए बताया गया। ग्राम वासियों से अन्य समस्याओं की चर्चा की गई। गेहूं चना मूंग की सरकारी खरीदी, सिंचाई और नल जल योजना पर विस्तृत चर्चा की गई ग्राम वासियों द्वारा भी खुलकर बात की गई और समस्त जानकारी प्रदान की गई।
इसके पश्चात वे ग्राम रामनगर पहुंचे जहां उन्होंने जिला पंचायत के 15 वें वित्त आयोग की निधि से हो रहे नर्मदा घाट निर्माण का कार्य देखा और आवश्यक निर्देश दिए। ग्राम वासियों को इसके लिए प्रेरित किया गया कि शासकीय भूमि नहीं है तो भूमि दान में दें ताकि यहां सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाया जा सके और परिक्रमा वासियों के लिए मंगल भवन का निर्माण हो सके। ग्राम के श्री विनोद भारती ने सबके बीच यह आश्वासन दिया गया कि मंगल भवन एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता होगी वह अपनी निजी भूमि शासन को दान देंगे। उनके इस निर्णय की प्रशंसा सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गई और उन्हें धन्यवाद दिया गया। ग्राम वासियों ने चर्चा में यह बताया कि यह स्थान इसलिए प्रसिद्ध है कि यहां पांडवों ने आकर तपस्या की थी, इसीलिए इस स्थान को पांडव टीला कहते हैं।


ग्राम रामनगर में भी ग्राम वासियों से गेहूं चना की खरीद और नल जल योजना के संबंध में विस्तृत बातचीत की गई और उन्हें बताया गया की जो कृषक रजिस्ट्रेशन न करा सके हों वे अभी भी करा लें क्योंकि शासन द्वारा इसकी तिथि बढ़ाकर 30 मार्च कर दी गई है।
रामनगर में भी पिछले निर्वाचन में मतदान कम हुआ था यह मात्र 58.65 था लोगों को समझाया गया कि ग्रामवासी अधिक से अधिक मतदान करें और यह अभियान चलाएं कि आपके ग्राम में 100% मतदान हो। ग्राम वासियों ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन में यहां 83% मतदान हुआ था। लोकसभा में भी अधिक से अधिक मतदान करेंगे।


ग्राम वासियों द्वारा यह भी बताया गया कि आसपास के ग्राम के लोग अपने मवेशी नर्मदा नदी के किनारे लाकर छोड़ देते हैं और वह फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए गौशाला का निर्माण कराया जाए। श्री रावत ने निर्देश दिए की पर्याप्त शासकीय भूमि का चयन किया जाए और इसका प्रस्ताव जिला पंचायत को भेजा जाए। इसी प्रकार ग्राम में साफ सफाई बेहतर करने के लिए चर्चा की गई और ग्राम पंचायत को निर्देश दिए गए कि वह घर-घर से कचरा एकत्र करने के लिए साइकिल रिक्शा की व्यवस्था करें और ग्राम में सफाई का वातावरण निर्मित करें। ग्राम वासियों को भी इसमें सहयोग करने की अपील की गई।
श्री रावत के साथ भ्रमण में उनके साथ संजय अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी तिग्गा, अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्रीमती प्रीति, खंड पंचायत अधिकारी बृजेश तिवारी,
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक राकेश रघुवंशी, सीईओ चौधरी,
सहायक यंत्री श्रीमती सुनीता वर्मा एवं जनपद पंचायत के उपयंत्री राहुल तिवारी उपस्थित रहे।

 

 

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)