नगर परिषद बनखेड़ी अध्यक्ष हरीश मालानी ,सीएमओ पवन अवस्थी ,उपयंत्री चंद्रकेश गढ़वाल के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा स्वच्छता जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज मंगलवार को वार्ड नंबर(06)में सिविक रिसोर्स मैनेजमेंट के द्वारा जनप्रतिनिधि प्रभावी महिलाओं के माध्यम से कचरा मुक्ति और मिशन नंबर 1 मध्यप्रदेश हेतु अपील जारी कराया गया और समझाया गया कि अपने घर से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग करके नगर परिषद की कचरा गाड़ी मैं ही डालेंगे और मेरा घर सबसे सुंदर प्रतियोगिता का आयोजन जिसमें नागरिकों को अपने घर आंगन एवं पारंपरिक स्वरूप में सुंदर बनाने के लिए प्रेरित और विजेता को सम्मानित किया जाएगा माननीय *पार्षद महोदय श्रीमती प्रतिभा /पूरनलाल अहिरवार ,नीरज* *गोलिए* जी के नेतृत्व में समझाइश दी गई इस दौरान *सिविक रिसोर्स मैनेजमेंट के टीम लीडर चंद्रकांत देवरसिया, अनिल साहू ,धनवती चौधरी सहित वार्ड के अन्य महिलाएं उपस्थित रहे !*
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments