ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
आज नर्मदापुरम कृषि उपज मंडी में वर्ष 2024/25 का बहुउद्देशीय सहकारी समिति रायपुर द्वारा शुभारंभ किया गया।जिसमें पर्रादेह के किसान चंदन वर्मा द्वारा अपनी उपज लाई गई। कृषक चंदन वर्मा का फूल मालाओं से समिति द्वारा स्वागत किया गया।शुभारंभ अवसर पर जिला उपार्जन समिति द्वारा तौल कांटे की पूजन किया गया। ज़िला सहकारी बैंक सीईओ शिवम मिश्रा ,उपायुक्त खाद्य आपूर्ति अधिकारी ज्योति जैन, ज़िला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम यादव जी ,वेयरहाउस जिला प्रबंधक ,मंडी स्टाफ प्रबंधक सहकारी समिति रायपुर दीपक थापक,रायपुर समिति स्टाफ एवं किसान उपस्थित रहे।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments