ताज ख़ान
नर्मदापुरम//सिवनी मालवा।
नगर पालिका सीएमओ पर एक दैवेभो कर्मचारी को ढाल बनाकर लगाए गए आरोपों की जांच में शिकायत फर्जी पाई गई है। इस पूरे मामले की जांच में कलेक्टर ने सीएमओ को क्लीन चिट दी है। अब यह मामला और पेचीदा हो गया है।नगर पालिका सीएमओ को परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा डूडा में अटैचमेंट कर दिया गया और इसका आदेश दे दिया गया जबकि नियम अनुसार इन्हें अटैचमेंट करने का कोई अधिकार ही नहीं है।लेकिन दबाव के चलते इन्होंने सीएमओ शीतल भलावी को डूडा में अटैचमेंट कर दिया। सरकार की तरफ से अटैचमेंट की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है। इसके साथ ही ऐन चुनाव के वक्त किसी भी अधिकारी को नहीं हटाया जा सकता,लेकिन आनन फानन में यह निर्णय लिया गया।
यह था पूरा मामला
नपा सीएमओ भलावी पर घर पर बना मटन गर्म करवाने और अन्य तरीके से प्रताड़ित करने की शिकायत एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने की थी।इस संबंध में उसने वीडियो भी जारी किया था। शिकायत एस.डी.एम और कलेक्टर तक की गई थी और इस पूरे मामले की जांच भी कराई गई,जिसमें अधिकारियों ने जांच करके कलेक्टर को सौंपी थी , जिसमें सी.एम.ओ को क्लीनचिट दी गई है।लेकिन दबाव के चलते उनका अटैचमेंट शहरी विकास अभिकरण में कर दिया गया जिसका अधिकार नहीं है।
