ताज ख़ान
इटारसी//
इटारसी स्पोर्ट आईडियल स्पोर्ट सोशल कलचर एसोसिएशन और लायन क्लब सुदर्शन के सहयोग से इटारसी शहर में टू व्हीलर ड्राइविंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस तारतम्य में शनिवार को इटारसी के अब्दुल हमीद नगर और रविवार को जय स्तंभ चौक पर धीमी गति की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी ड्राइविंग के कौशल को दिखाया ,लेकिन प्रतियोगिता मैं ट्रैक पर सबसे ज्यादा समय तक राजेंद्र राजपूत ने 2.18 मिनट तक रहकर प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया।आयोजक समिति के भारत भूषण गांधी ने बताया यह प्रतियोगिता युवाओं में संयम और सुरक्षा की दृष्टि से रखी गई थी, प्रतियोगियों को पुरस्कार देने की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी जिसमें यथासंभव जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी रहेगी।