बदल गया नर्मदापुरम की राजनीति का रंग,माया के साथ हुए दर्शन,काम कर गया भाजपा का माया कार्ड।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
इन दिनों पूरे नर्मदापुरम की फिज़ा कुछ बदली बदली सी समझ आ रही है,जहां भाजपा ने माया कार्ड चलकर पूरे प्रदेश की राजनीति के साथ नर्मदापुरम ज़िले की राजनीति को नया मोड़ दे दिया है। जहां कार्यकर्ताओं के पास अब अपने-अपने रहनुमाओं के खैमे तैयार हो चुके हैं जो दिखाई भी देने लगे हैं।गुरुवार को लोकसभा प्रत्याशी दर्शन चौधरी का प्रथम बार नर्मदापुरम नगर आगमन हुआ,जहां पूरे कार्यकर्ताओं के साथ सब बड़े चेहरों ने अलग-अलग स्थानो पर स्टेज सजाया हुआ था,लेकिन जैसे ही दर्शन का नगर आगमन हुआ सबसे पहले राज्यसभा सांसद माया नारोलिया की अगुवाई में श्री चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ,तब से लेकर मां नर्मदा के दर्शन कर ज़िला कार्यालय तक लगा जैसे नर्मदापुरम ज़िले के सारे दिग्गज श्रीमती माया नरोलिया के इर्द-गिर्द ही नजर आए।सबके कद पर माया नरोलिया का कद हावी दिखा,चौधरी के साँथ कार्यकर्ता श्रीमति नारोरिया का भी सम्मान करते नज़र आए।कार्यकर्ताओं में भी माया की माया का चर्चा चलते रहा।नर्मदापुरम के अग्निहोत्री गार्डन के सामने दर्शन चौधरी का तुलादान किसान नेताओं के द्वारा किया गया,लेकिन उससे बड़ा तोहफा श्रीमती माया नारोलिया को एक किसान ने अन्न से उनकी छाया प्रति बनाकर भेंट किया, जिसने सबका हृदय मोह लिया। इस तरह माया का मोह लोगों के सर चढ़कर बोलता दिखाई दिया। देखा जाए तो यह साफ है कि संगठन की पैनी नज़र देश की राजनीति के साथ ही ज़िले पर भी गड़ी हुई है,जहां कुछ समय पहले तक ज़िले की राजनीति भाजपा के कुछ चुनिंदा चेहरों तक सीमित थी अब उस राजनीति को नए पंख संगठन ने माया और दर्शन के तौर पर दे दिए हैं।श्रीमती माया नारोलिया अब न सिर्फ एक बड़ा नाम बनकर उभरी हैं बल्कि नर्मदापुरम की राजनीति का सबसे बड़ा चेहरा मानी जा रही हैं।वहीं विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरीक़े से अंदरूनी टूट दिख रही थी जहां एक परिवार वाली बात आ रही थी अब वो नष्ट होती दिख रही है अब ज़िले की राजनिति में और भी चेहरों की एंट्री हो चुकी है,अब भाजपा के कार्यकर्ताओ के पास ऑप्शन हैं,एक बड़ी तादात अपने पसंदीदा नेताओं के पीछे खड़ी है ज़िले की चारों विधानसभाओ की तस्वीर बदल चुकी है।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)